The Lallantop

"वो तो बिच्छू भी...", बरेली सीरियल किलर पर सौतेली मां के दावे यूपी पुलिस पर सवाल खड़े कर गए

पुलिस का कहना है कि कबूलनामे में आरोपी कुलदीप ने स्वीकार किया है कि उसने 6 महिलाओं की हत्या की है. हालांकि आरोपी का परिवार, खास तौर पर उसकी सौतेली मां, कुछ और ही दावे कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलदीप की तस्वीर. (आजतक)

यूपी के बरेली में एक के बाद कई महिलाओं के मर्डर हुए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके मुताबिक कुलदीप गंगवार नाम के इस शख्स ने इन सभी मर्डर्स को अंजाम दिया. आरोप लगाया कि घरेलू कारणों की वजह से कुलदीप महिलाओं से नफरत करने लगा था. इस वजह से वह किसी भी महिला को टार्गेट करने लगा. लेकिन अब इस मामले में आरोपी के घरवालों का बयान आया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोपी के परिवार का कहना है कि कुलदीप बिल्कुल निर्दोष है. उसके सौतेले भाई राजकुमार का कहना है कि पुलिस ने पूरी ‘मनगढ़ंत कहानी’ बनाई है और कुलदीप को फंसाया जा रहा है. राजकुमार ने कहा,

“कुलदीप की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है. उससे किसी का कभी झगड़ा भी नहीं हुआ. पड़ोस या गांववालों से भी पूछा जाएगा तो भी यही पता चलेगा. मां से विवाद की भी फर्जी कहानी है.”

Advertisement

इस मामले में कुलदीप पर आरोप लगे थे कि उसकी सौतेली मां से उसकी बनती नहीं थी. लड़ाई झगड़े की वजह से महिलाओं के प्रति नकारात्मकता आई. यही वजह है कि उसने महिलाओं की हत्या की. लेकिन अब कुलदीप की सौतेली मां नत्थू देवी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा,

"कुलदीप एक बिच्छू भी नहीं मार सकता. वह जन्म से ही दिमागी रूप से विक्षिप्त है. वह किसी का कत्ल नहीं कर सकता. परिवार में भी कभी अनबन नहीं हुई. कुलदीप का किसी से झगड़ा नहीं हुआ. उसने गांव की किसी महिला के साथ भी गलत व्यवहार नहीं किया. घर पर भी कभी मेरे और कुलदीप के बीच मनमुटाव नहीं हुआ, जैसा पुलिस बता रही है."

वहीं कुलदीप के पिता बाबूलाल का कहना है कि उनके बेटे पर लगे सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने भी इस बात को दोहराया कि कुलदीप मानसिक तौर पर बीमार है और पुलिस उसे जानबूझ कर फंसा रही है. उन्होंने कहा,

Advertisement

“पहली पत्नी ससुराल लौटकर नहीं आईं इसलिए दूसरी शादी की. लेकिन कुलदीप और मेरी दूसरी पत्नी के बीच कभी विवाद नहीं हुआ. उसका अपनी सौतेली मां के प्रति व्यवहार अच्छा था. दोनों साथ बैठकर खाना खाते थे.”

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलदीप नशे का आदी है. और मां की मौत के बाद, सौतेली मां ने उसे कथित तौर पर परेशान किया. शादीशुदा जिंदगी भी ठीक नहीं रही. पत्नी उसे छोड़कर चली गई. उसकी निजी जिंदगी में काफी उथल पुथल रही. आजतक की रिपोर्ट के पुलिस का कहना है कि कुलदीप अधेड़ उम्र की महिलाओं को प्रपोज़ करता था. अगर महिला उसका प्रपोज़ल ठुकरा देती है तो हत्या कर देता है. पुलिस का ये भी दावा है कि आरोपी ने कबूलनामे में इस बात को स्वीकार किया है कि उसने 6 महिलाओं का कत्ल किया है.

हालांकि पुलिस के इन दावों पर आरोपी के परिवार ने सवाल खड़े किए हैं, जिनमें उसकी सौतेली मां भी शामिल है.

पुलिस के स्केच पर भी उठे थे सवाल

कुलदीप को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्केच जारी किया था. लेकिन जब गिरफ्तारी के बाद उसकी तस्वीर जारी की गई तो कई सवाल उठने लगे. स्केच और कुलदीप नई तस्वीर के बीच हैरान करने वाली समानता दिखी. शर्ट के पैटर्न, कपड़े की सिलवटों और चेहरे सब लगभग समान दिखे. 

वीडियो: UP के बरेली में पकड़े गए ख़ौफ़नाक किलर की कहानी

Advertisement