The Lallantop

मार्केट में आया नया पिज्जा, ब्रेड की जगह जो भरा है जानकर पिज्जा खाना छोड़ देंगे!

ओरियो मैगी और भिंडी समोसा के बाद मार्केट में नए 'अत्याचार' की एंट्री!

Advertisement
post-main-image
बनाना पिज्जा की रेसिपी देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान (फोटो- इंस्टाग्राम)

ओरियो मैगी और भिंडी समोसे (Bhindi Samosa) के बाद एक नए अतरंगी फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. ये है ‘बनाना पिज्जा’ (Banana Pizza). पिज्जा की टॉपिंग में केला होता तो बात फिर भी समझ आती. इस रेसिपी में तो पिज्जा का बेस ही केले से बना दिया. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद निराश हैं. एक ने कहा कि वीडियो देखने का अनुभव बेहद दर्दनाक रहा. किसी ने पूछा कि पिज्जा बनाने वाले इस शख्स को आखिर रसोई में कैसे जाने दिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो @yourdailydoseofkringe नाम के एक इंस्टा पेज ने शेयर किया है. शेयर किया तो किया, साथ में कैप्शन भी दिया- ‘यम्मी’. अब तक ये नहीं पता चला है कि ये रेसिपी किसकी है. उम्मीद है कि वो नेटिजेंस की पहुंच से बचा हुआ है. अब वीडियो देख लेते हैं. 

Advertisement

वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह ने कॉमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा,

इटली के लोग चाहते हैं कि पिज्जा बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जाए.

एक यूजर ने पूछा, 

Advertisement

क्या तुम सच में किसी इटैलियन के हाथों मारे जाना चाहते हो ???

एक शख्स ने लिखा,

जिसने भी ये वीडियो बनाया है वह समाज के लिए बहुत ही खतरनाक है.

लॉरेन नाम की यूजर ने लिखा,

मैं इसे खाने के बजाय बेरहमी से हत्या, फिर जीवित और फिर प्रताड़ित होना पसंद करूंगी.

एक ने लिखा,

इटली की एक हजार दादियां रसोई के बरतनों से आप पर हमला कर सकती हैं. आप अपराधी हैं.

एक ने लिखा कि ऐसा पिज्जा इटली के बंदर खाते होंगे. कई लोगों ने शख्स को जेल भेजने तक की बात कह दी. कुछ ने गुस्से में पिज्जा बनाने वाले की डीटेल्स भी मांगी हैं. पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन कई और मजेदार कॉमेंट्स से भरा पड़ा है. आपका इस अनोखे पिज्जा के बारे में क्या सोचना है, वो भी नीचे कॉमेंट में लिखकर जरूर बताएं. 

वीडियो: मार्केट में नया paan burger आया है, कन्फ्यूज़ हो जाएंगे, खाना है या थूकना है!

Advertisement