The Lallantop

नोट बैन के बाद रुपया भूटानी करेंसी से नीचे आया, पर क्यों?

असम के सीमा वाले इलाके के लोगों का सहारा बना भूटानी नगुलट्रम.

Advertisement
post-main-image
भूटानी कैरेंसी
पूरे देश का नजारा ये है कि एटीएम और बैंकों के बाहर लोग लंबी कतारों में लगे हुए हैं. हर कोई अपने पुराने 500 और 1000 के नोट को बदलने में लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कंडीशन में असम के सीमा वाले इलाकों में लोग भूटानी करेंसी यूज कर रहे हैं. नोटों की कमी को दूर करने के लिए सीमा वाले गांवों के लोगों ने नई तरकीब ईजाद कर ली है. अब यहां के लोग अपनी डेली लाइफ में भूटानी करेंसी का यूज कर रहे हैं. यही कारण है कि भूटानी करेंसी की कीमत इंडियन करेंसी की तुलना में करीब 25 परसेंट तक ऊंचाई पर पहुंच गई है. दादगुरी के सीमा से सटे इलाकों में छोटे बिजनेसमैन और किराना दुकान वाले भी भूटानी करेंसी को रोज की खरीद-बिक्री में कर रहे हैं.
असम में चल रहा है भूटानी कैरेंसी
असम में चल रही है भूटानी करेंसी
हटिसोर गांव की अर्चना तमांग एक फोटो स्टूडियो चलाती हैं. और वो हमेशा से भूटान सीमा पर स्थित अपने गांव में भूटानी सामान के आने-जाने पर ऐतराज जता चुकी हैं. लेकिन नोट बैन से बने हालात में भूटान की करेंसी ही उनके काम आ रही है. उनका कहना है कि “यहां नोट बैन होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जो कुछ भी किया जा रहा है, अच्छे के लिए किया जा रहा है. यहां असम में हम लोगों का भाग्य अच्छा है कि नोटों की कमी होने पर हम लोग भूटानी करेंसी को चला रहे हैं”. उन्‍होंने आगे कहा कि “यहां हमारे सीमा वाले इलाकों में कोई बैंक और एटीएम नहीं है. हम नकद निकासी नहीं कर सकते. हमने अभी तक नई करेंसी भी नहीं देखी.”
लोकल न्यूज एजेंसी नार्थ ईस्ट टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय 500 के इंडियन नोट की वैल्यू 400 भूटानी नगुलट्रम हो गई है. नगुलट्रम भूटान की करेंसी है जैसे रूपया इंडियन करेंसी है. जबकि ऑफिसियल एक्सचेंज रेट 500 इंडियन रूपए की वैल्यू 500 भूटानी नगुलट्रम है. पर इंडियन नोटों की कमी की वजह से इंडियन कैरेंसी की वैल्यू कम हो गई है.


 

ये स्टोरी आदित्य प्रकाश ने की है 

जानिए, नोट बैन करके मोदी ने कितना काला धन कम कर दिया!

सरकार खूब सारे नोट छपवा के गरीबों में बांट क्यों नहीं देती?

दुनिया को एक करना है तो नोट फूंक दो, सिक्के गला दो

पुराने नोटों से फैल रही नई बीमारियां, बैंक वाले परेशान

नोट बैन: अब रोज दो हजार के नोट ही बदले जा सकेंगे




Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement