'लगान' वाले गोवारिकर फिर एक्टर बन गए हैं, और फिल्म मजेदार है
फिल्म बनाई है प्रियंका चोपड़ा ने. ट्रेलर देखिए.
Advertisement

आशुतोष गोवारिकर और प्रियंका चोपड़ा.
आशुतोष गोवारिकर उस दौर में एक्टर थे जब शाहरुख खान स्ट्रगल कर रहे थे. उनके डेब्यू ईयर वाली फिल्म 'चमत्कार' (1992) में गोवारिकर ही विलेन थे. टीवी सीरियल 'सर्कस' (1989) में गोवारिकर शाहरुख के साथ थे और फिल्म 'होली' (1984) में आमिर खान के साथ. 1993 में उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा. 'लगान' (2001) उनके करियर की हाइलाइट रही. बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज ऑस्कर के फाइनलिस्टों में जगह बनाने वाली फिल्म. 'स्वदेश' भी सराही गई. 'जोधा अकबर' भी. हाल ही में 'मोहेनजोदारो' रिलीज हुई. लेकिन थोड़ा ब्रेक लेकर वे फिर से एक्टर बन गए हैं. इस फिल्म का नाम है 'वेंटीलेटर'. पहला टीज़र आ चुका है. फिल्म मराठी है और जोरदार है. पिक्चर को बनाया है प्रियंका चोपड़ा ने. उनके बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स ने निर्माण किया है. बैनर की पहली मराठी मूवी है. प्रियंका ने इसका टीज़र शेयर किया. इसका निर्देशन किया है राजेश मापुस्कर ने. इससे पहले उन्होंने 'फरारी की सवारी' (2012) फिल्म बनाई थी. इस हिंदी फिल्म में शरमन जोशी और बोमन ईरानी थे. बहुत अच्छी फिल्म थी. राजेश दरअसल राजकुमार हीरानी के असिस्टेंट रहे हैं. राजेश की फिल्मों की वैल्यूज़ हीरानी की फिल्मों जैसी है. ऋषिकेश मुखर्जी जैसी. 'वेंटीलेटर' कहानी है एक बुजुर्ग की जो वेंटीलेटर पर चले जाते हैं तो पूरे समुदाय में हंगामा मच जाता है. हमें दिखता है वो भारत जहां मोहल्ले, समाज वालों को अपने सदस्यों की बहुत फिक्र है, वो देस जो अब नष्ट किया जा रहा है बाजारीकरण के युग में. जब ट्विटर, फेसबुक कुछ नहीं था तब लोग वैयक्तिक रूप से ज्यादा संपर्क में रहते थे और एक-दूसरे के ग़म बांटते थे. इसी कहानी में भोली-भाली कॉमेडी भी चलती है जो बहुत असर करने वाली है. टीज़र के अंत तक आप गुदगुदा रहे होते हैं. मुस्करा रहे होते हैं. टीज़र देखें:
https://www.youtube.com/watch?v=jkmSUttsmk0
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement