The Lallantop

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को 'बेवफा' बुलाया, पब्लिक को कॉन्ट्रोवर्सी याद आ गई

अक्षय कुमार ने जिस एपिसोड की शूटिंग कैंसिल की थी, ये वायरल वीडियो उसी एपिसोड का है.

Advertisement
post-main-image
'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे अक्षय कुमार. ये उस वीडियो का स्क्रीनग्रैब है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर कपिल के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहां वो अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. बैकग्राउंड में कृति सैनन और अरशद वारसी भी दिखाई देते हैं. इस वीडियो में अक्षय कपिल शर्मा को अपनी लाइफ का 'बेवफा' कहते सुने जा सकते हैं. वैसे तो ये सब फन के लिए हो रहा था, मगर लोगों का कुछ और मानना है. कॉन्सपिरेसी थियरी के मुताबिक अक्षय ने कपिल को बेवफा इसलिए बुलाया क्योंकि उनके मना करने के बावजूद कपिल के शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. पहले अक्षय का वो वीडियो देखिए, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- पूरी बात बताते हैं. अक्षय कुमार, सारा अली खान और आनंद एल. राय के साथ कपिल के शो पर 'अतरंगी रे' प्रमोट करने पहुंचे थे. इस एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें कपिल शर्मा दर्शकों के हवाले से कुछ सवाल पूछ रहे थे. अक्षय ने कहा कि ये सारे सवाल कपिल के हैं. वो बस पब्लिक के नाम पर बिल फाड़ते हैं. इसके बाद कपिल ने पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार के इंटरव्यू का ज़िक्र कर दिया. कपिल ने अक्षय से कहा-
”आपने भी एक बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू किया था, मैं नाम नहीं लूंगा. आप उनसे पूछ रहे थे कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर.”
अक्षय ने कपिल पर दबाव बनाया कि जिस पॉलिटिशियन की बात हो रही है, वो उनका नाम लें. अक्षय ने कहा-
”अगर असली बंदा है तो नाम ले”
मगर कपिल शर्मा ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया. एपिसोड की शूटिंग वगैरह खत्म करने के बाद सबलोग अपने-अपने घर चले गए. जाने से पहले अक्षय ने कपिल और सोनी चैनल से कहा था कि शो का वो हिस्सा एडिट कर दें. यानी उसे एपिसोड से हटा दें. टीवी टेलीकास्ट में तो वो हिस्सा काट दिया गया. मगर इसके कुछ ही दिन बाद वो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गई. इस बात से नाराज़ अक्षय ने 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाने से मना कर दिया. शूटिंग कैंसिल हो गई. अक्षय, कपिल और सोनी टीवी से इस मामले पर सफाई चाहते थे. वो वायरल क्लिप आप यहां देख सकते हैं-

इस खबर के बाहर आते ही कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि उनके और अक्षय कुमार के बीच मनमुटाव की खबरें चल रही हैं. मगर ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अक्षय से फोन पर बात कर ली है और सबकुछ ठीक है. तब जाकर ये मामला सॉर्ट आउट हुआ. जो वीडियो अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, वो उसी 'बच्चन पांडे' एपिसोड की शूटिंग का है, जो पहले कैंसिल हो गई थी.
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा वैसे भी रेगुलर एक-दूसरे के मज़े लेते रहते हैं. अक्षय जब भी कपिल के सेट पर पहुंचते हैं, तो कपिल उनके फिल्मों की संख्या और कमाई पर तंज कसते हैं. अक्षय जवाबी फायरिंग में कपिल की सैलरी पर बात करने लगते हैं. दोनों पंजाबी हैं, शो के बिहाइंड द सीन्स वीडियो में उन्हें पंजाबी में बात करते भी सुना जा सकता है. एक्चुअली ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्षय साल में 3-4 फिल्मों में काम करते हैं, जिसे प्रमोट करने वो कपिल के शो पर जाते हैं. दूसरी तरफ कपिल शर्मा को हर एपिसोड के लिए कितने पैसे मिलते हैं, ये पब्लिक के लिए बीच चर्चा का विषय है. उदित नारायण ने एक एपिसोड में बताया था कि कपिल को प्रति एपिसोड एक करोड़ की फीस मिलती है. हालांकि ये खबर कितनी सही है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए अक्षय कुमार भी कपिल की सैलरी वाला टॉपिक छेड़ देते हैं.
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी. क्योंकि इसमें अक्षय, कपिल के पांव छूते दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा था कि बेल बॉटम की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद लेते हुए अक्षय कुमार. इन दोनों लोग के बीच इस तरह की चीज़ें चलती रहती हैं.
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी. ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा था कि बेल बॉटम की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद लेते हुए अक्षय कुमार. इन दोनों लोग के बीच इस तरह की चीज़ें चलती रहती हैं.


अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. दो महीने बाद यानी 3 जून को उनकी 'पृथ्वीराज' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इनके अलावा वो 'रक्षाबंधन', 'राम सेतु', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला', 'छोटे मियां बड़े मियां' और 'सेल्फी' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ कपिल शर्मा हैं. पिछले दिनों कपिल से जुड़े दो प्रोजेक्ट अनाउंस किए गए हैं. एक है उनकी बायोपिक, जिसे 'फनकार' नाम से बुलाया जा रहा है. इसके अलावा वो नंदिता दास की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका रोल एक डिलीवरी बॉय का है. वो भुवनेश्वर में इस फिल्म की शूटिंग करते देखे गए थे. बाकी उनका शो तो हइए है!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement