”आपने भी एक बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू किया था, मैं नाम नहीं लूंगा. आप उनसे पूछ रहे थे कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर.”अक्षय ने कपिल पर दबाव बनाया कि जिस पॉलिटिशियन की बात हो रही है, वो उनका नाम लें. अक्षय ने कहा-
”अगर असली बंदा है तो नाम ले”मगर कपिल शर्मा ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया. एपिसोड की शूटिंग वगैरह खत्म करने के बाद सबलोग अपने-अपने घर चले गए. जाने से पहले अक्षय ने कपिल और सोनी चैनल से कहा था कि शो का वो हिस्सा एडिट कर दें. यानी उसे एपिसोड से हटा दें. टीवी टेलीकास्ट में तो वो हिस्सा काट दिया गया. मगर इसके कुछ ही दिन बाद वो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गई. इस बात से नाराज़ अक्षय ने 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाने से मना कर दिया. शूटिंग कैंसिल हो गई. अक्षय, कपिल और सोनी टीवी से इस मामले पर सफाई चाहते थे. वो वायरल क्लिप आप यहां देख सकते हैं-
इस खबर के बाहर आते ही कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि उनके और अक्षय कुमार के बीच मनमुटाव की खबरें चल रही हैं. मगर ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अक्षय से फोन पर बात कर ली है और सबकुछ ठीक है. तब जाकर ये मामला सॉर्ट आउट हुआ. जो वीडियो अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, वो उसी 'बच्चन पांडे' एपिसोड की शूटिंग का है, जो पहले कैंसिल हो गई थी.
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा वैसे भी रेगुलर एक-दूसरे के मज़े लेते रहते हैं. अक्षय जब भी कपिल के सेट पर पहुंचते हैं, तो कपिल उनके फिल्मों की संख्या और कमाई पर तंज कसते हैं. अक्षय जवाबी फायरिंग में कपिल की सैलरी पर बात करने लगते हैं. दोनों पंजाबी हैं, शो के बिहाइंड द सीन्स वीडियो में उन्हें पंजाबी में बात करते भी सुना जा सकता है. एक्चुअली ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्षय साल में 3-4 फिल्मों में काम करते हैं, जिसे प्रमोट करने वो कपिल के शो पर जाते हैं. दूसरी तरफ कपिल शर्मा को हर एपिसोड के लिए कितने पैसे मिलते हैं, ये पब्लिक के लिए बीच चर्चा का विषय है. उदित नारायण ने एक एपिसोड में बताया था कि कपिल को प्रति एपिसोड एक करोड़ की फीस मिलती है. हालांकि ये खबर कितनी सही है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए अक्षय कुमार भी कपिल की सैलरी वाला टॉपिक छेड़ देते हैं.

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी. ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा था कि बेल बॉटम की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद लेते हुए अक्षय कुमार. इन दोनों लोग के बीच इस तरह की चीज़ें चलती रहती हैं.
अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. दो महीने बाद यानी 3 जून को उनकी 'पृथ्वीराज' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इनके अलावा वो 'रक्षाबंधन', 'राम सेतु', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला', 'छोटे मियां बड़े मियां' और 'सेल्फी' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ कपिल शर्मा हैं. पिछले दिनों कपिल से जुड़े दो प्रोजेक्ट अनाउंस किए गए हैं. एक है उनकी बायोपिक, जिसे 'फनकार' नाम से बुलाया जा रहा है. इसके अलावा वो नंदिता दास की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका रोल एक डिलीवरी बॉय का है. वो भुवनेश्वर में इस फिल्म की शूटिंग करते देखे गए थे. बाकी उनका शो तो हइए है!