The Lallantop

अजय देवगन के डायरेक्टर भाई अनिल का निधन, सोशल मीडिया पर दी जा रहीं श्रद्धांजलि

अजय की कई फिल्मों में बतौर निर्देशक काम किया था.

Advertisement
post-main-image
अनिल देवगन 51 साल के थे. उन्होंने फिल्म 'राजू चाचा' से अपना डायरेक्शन डेब्यू किया था.
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी. 51 साल के अनिल देवगन फिल्म निर्देशक थे. अजय के पिता वीरू देवगन का भी बीते साल 27 मई 2019 को निधन हो गया था. वीरू बॉलीवुड के नामी स्टंट डायरेक्टर थे.
अजय ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा,
बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके असामयिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. हम उनको बहुत मिस करेंगे. महामारी की वजह से, हम शोकसभा का आयोजन नहीं कर रहे हैं.
इस पोस्ट पर अजय के फैंस और इंडस्ट्री के लोग अनिल देवगन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. परिवार के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.
तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय के साथ काजोल और सैफ अली खान भी नज़र आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय के साथ काजोल और सैफ अली खान भी नज़र आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

असिस्टेंट डायरेक्टर से करियर की शुरुआत की थी
अनिल देवगन ने साल 1996 में आई सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म 'जीत' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद अजय की फ़िल्म 'प्यार तो होना ही था', 'इतिहास' और 'हिंदुस्तान की कसम' में अनिल ने बतौर असिस्टेंट काम किया था. साल 2000 में आई अजय की फ़िल्म 'राजू चाचा' से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक काम शुरू किया.
 साल 2000 में आयी अजय की फ़िल्म 'राजू चाचा' से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक के तौर पर काम शुरू किया.
2000 में आई अजय की फ़िल्म 'राजू चाचा' से अनिल ने बतौर निर्देशक  काम शुरू किया.

'राजू चाचा' अजय देवगन की पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म थी. साल 2005 में आई अजय की फिल्म 'ब्लैकमेल' में भी अनिल डायरेक्टर थे. बतौर निर्देशक अनिल की आख़िरी फ़िल्म 'हाले-दिल' थी, जो 2008 में आई थी.
वेब सीरीज़ में डेब्यू कर सकते हैं अजय देवगन
कोरोना वायरस के कारण जहां सिनेमा हॉल्स कई महीनों से बंद हैं, तो बहुत से बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज़ होने के लिए लटकी पड़ी हैं. कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आईं. अब खबर है कि अजय देवगन भी जल्द ही वेब सीरीज़ में दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह ब्रिटिश टीवी सीरीज़ लूथर के हिंदी रीमेक में दिखेंगे. अजय देवगन आखिरी बार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नज़र आए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement