अजय ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा,
बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके असामयिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. हम उनको बहुत मिस करेंगे. महामारी की वजह से, हम शोकसभा का आयोजन नहीं कर रहे हैं.इस पोस्ट पर अजय के फैंस और इंडस्ट्री के लोग अनिल देवगन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. परिवार के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.

तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय के साथ काजोल और सैफ अली खान भी नज़र आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
असिस्टेंट डायरेक्टर से करियर की शुरुआत की थी
अनिल देवगन ने साल 1996 में आई सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म 'जीत' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद अजय की फ़िल्म 'प्यार तो होना ही था', 'इतिहास' और 'हिंदुस्तान की कसम' में अनिल ने बतौर असिस्टेंट काम किया था. साल 2000 में आई अजय की फ़िल्म 'राजू चाचा' से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक काम शुरू किया.

2000 में आई अजय की फ़िल्म 'राजू चाचा' से अनिल ने बतौर निर्देशक काम शुरू किया.
'राजू चाचा' अजय देवगन की पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म थी. साल 2005 में आई अजय की फिल्म 'ब्लैकमेल' में भी अनिल डायरेक्टर थे. बतौर निर्देशक अनिल की आख़िरी फ़िल्म 'हाले-दिल' थी, जो 2008 में आई थी.
वेब सीरीज़ में डेब्यू कर सकते हैं अजय देवगन
कोरोना वायरस के कारण जहां सिनेमा हॉल्स कई महीनों से बंद हैं, तो बहुत से बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज़ होने के लिए लटकी पड़ी हैं. कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आईं. अब खबर है कि अजय देवगन भी जल्द ही वेब सीरीज़ में दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह ब्रिटिश टीवी सीरीज़ लूथर के हिंदी रीमेक में दिखेंगे. अजय देवगन आखिरी बार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नज़र आए थे.