The Lallantop

क्या है एमरैम मिसाइल जिसे भारत पाकिस्तान के खिलाफ सबूत के तौर पर पेश कर रहा है

इस मिसाइल के एक टुकड़े ने पाकिस्तान के बहुत बड़े झूठ का पर्दाफाश कर दिया

post-main-image
एमरैम मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. यह पाकिस्तान के पास F-16 ही एक ऐसा लड़ाकू विमान है जो इसे दाग सकता है.

पिछले दो दिनों से भारत पर एयर स्ट्राइक के हवाले से किए जा पाकिस्तानी दावों का भारत की सेना खंडन किया है. अब तक पाकिस्तान की तरफ से दावा किया जा रहा था कि भारत पर एयर स्ट्राइक के दौरान उसे कोई नुकसान नहीं हुआ था. जबकि भारत लगातार यह दावा कर रहा था कि उसने एक पाकिस्तानी F-16 फाइटर प्लेन मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पाकिस्तानी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की तरफ से एक F-16 फाइटर जेट मार गिराने का दावा गलत है. भारत पर एयर स्ट्राइक करने लिए पाकिस्तान की तरफ से किसी F-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया था. लेकिन उनका यह दावा झूठ साबित हुआ है.

28 फरवरी को दिल्ली में हुई तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाइस मॉर्शल आरजीके कपूर ने बताया कि भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया है और उसका मलबा पाकिस्तानी इलाके में गिरा है. हालांकि भारत में इस F-16 विमान द्वारा दागी गई एक एमरैम मिसाइल का मलबा जरुर मिला है. सीमा से सटे ईस्ट राजौरी सेक्टर में. यह मिसाइल सिर्फ और सिर्फ F-16 विमान के द्वारा ही दागी जा सकती है. ऐसे में पाकिस्तान का यह दावा कि भारत पर एयर स्ट्राइक के दौरान किसी F-16 विमान ने भाग नहीं लिया था, झूठा साबित हुआ है. हम आपको उस एमरैम मिसाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान की तरफ से भारत पर दागी गई और जिसे अब भारत पाकिस्तान के खिलाफ सबूत के तौर पर पेश कर रहा है.


भारत के राजौरी सेक्टर में बरामद किया गया एमरैम मिसाइल का मलबा.
भारत के राजौरी सेक्टर में बरामद किया गया एमरैम मिसाइल का मलबा.

क्या है ऐमराम मिसाइल

यह एक अमेरिकी मिसाइल है जो हवा से हवा में मार करती है. F-16 फाइटर जेट भी अमेरिकी मूल का है. एमरैम मिसाइल का पूरा नाम Advanced Medium-Range Air-to-Air Missile है. यह एक किस्म की Beyond-visual-range मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 20 नॉटिकल मील या 37 किलोमीटर तक है. इसे शीत युद्ध के बाद विकसित किया गया है. सितंबर 1991 में यह मिसाइल पहली दफा अमेरिकी वायुसेना के जारिए बरती गई. अब तक अमेरिका ऐसी 14000 से ज्यादा मिसाइल बना चुका है. यह अमेरिकी वायुसेना, नौसेना के अलावा 33 दूसरे देशों के तरकश का हिस्सा है.

भारत में पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल ऐमराम मिसाइल का 120 C वर्जन है. 1996 के साल में यह मिसाइल अस्तित्व में आई थी. तब से अब तक इसमें कई सारे सुधार किए जा चुके हैं. 2003 से यह मिसाइल अमेरिका की तरफ से दूसरे देशों को बेचीं जा रही है. इओस मिसाइल की खासियत यह है कि यह वजन में काफी हल्की है और लंबी दूरी तक मार करती है. पाकिस्तानी एयर फोर्स के बेड़े में 85 F-16 विमान हैं जिसे उसने अमेरिका से 1983 में खरीदा था. ऐमराम मिसाइल इन जहाजों के तरकश का अहम हिस्सा है.



ऐसा क्या हुआ उस दिन जो विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए?