बॉडी बिल्डर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर ‘कलह सुलटाने’ में तत्पर दिखने वाले रजत दलाल को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रजत पर एक छात्र को अपहरण करके उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप है. बदसलूकी का आलम ये कि रजत ने छात्र को अगवा कर उसे जमकर पीटा, मुंह पर गोबर लगाया और उसके ऊपर पेशाब किया. पुलिस ने रजत के अलावा उसके दो दोस्तों - कुणाल राणा और शिवम मलिक को गिरफ्तार किया. हालांकि, तीनों को जमानत मिल गई है.
इंस्टा इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने छात्र के मुंह पर 'गोबर' पोता, फिर उस पर 'पेशाब' किया, गिरफ्तार
अहमदाबाद के एक 18 साल के छात्र ने रजत दलाल के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.

अहमदाबाद के एक 18 साल के छात्र ने रजत दलाल के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
मामला क्या है?मामले की शुरुआत एक महीने पहले शुरू हुई, जब रजत दलाल एक जिम में बतौर मेहमान गया था. रजत जिम में एक्सरसाइज करने के साथ-साथ पढ़ाने भी जाता था. वहां एक छात्र ने उसके साथ एक सेल्फी क्लिक की. इसके बाद उस छात्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा था,
“रोज सुबह अपना मुंह जिम में दिखाकर मेरा दिन खराब करता हुआ.”
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद रजत दलाल ने उस छात्र को फोन किया. फोन करके पहले जिम आने को कहा. लेकिन कुछ देर बाद रजत ने छात्र के घर का पता मांगा. छात्र के घर पहुंचकर उसे कॉल किया. छात्र उससे मिलने वहां पहुंचा. रजत अपने दो दोस्त कुणाल राणा और शिवम मलिक के साथ काले रंग की थार में इंतजार कर रहा था. छात्र को देखते ही उसे जबरदस्ती थार में बैठाया और वहां से निकल गया.
इसके बाद रजत दलाल ने छात्र को धमकाया. दोनों दोस्तों के साथ मिलकर उसे गाड़ी में ही पीटा और माफी मंगवाई. इसके बाद वे लोग छात्र को चांदखेड़ा के एक तबेले में ले गए. आरोप है कि उसके मुंह पर गोबर लगाकर मारा और इसका वीडियो भी बनाया. इतने से रजत का मन नहीं भरा तो वे छात्र को जगतपुर के पास एक सोसायटी में लेकर गए, जहां छात्र को उठक-बैठक करवाकर फिर से वीडियो बनाया. ये भी आरोप है उसे फ्लैट में ले जाकर उससे अपना बाथरूम साफ करवाया. इसके बाद छात्र बेहोश हो गया तो उसके मुंह पर पेशाब भी किया.
रजत दलाल ने छात्र के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्र ने रजत से उसे बख्श देने की अपील की तो उसने वापस थार में बैठाकर उसे उसके घर उतारा. वहां उसने छात्र की मां को बुलाकर उन्हें भी धमकी दी. इसके बाद छात्र को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा.
आजतक की रिपोर्ट माने तो छात्र की मां ने बताया कि पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई. रजत और उसके दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लेकिन बाद में रजत दलाल समेत तीनों आरोपियों को जमानत मिल गई है. पीड़ित के परिवार को डर है कि कहीं रजत दोबारा कोई हरकत ना करें. परिवार ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद किसके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं भाजपा समर्थक?