The Lallantop

'स्पेशल 26' और 'बंटी-बबली' भूल जाएंगे, आगरा में सरकारी क्लर्क से ठगी की ये कहानी जान लीजिए!

पुलिस ने इस मामले में कहा है कि CCTV फुटेज से आपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
शिक्षा विभाग के एक क्लर्क से ठगी की गई है. (फ़ोटो/आजतक)

यूपी के आगरा में ठगी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग के एक क्लर्क से 80 हजार की ठगी की गई है. उनका कहना है कि ठगों का इरादा था कि पांच लाख रुपये लूूटे जाएं. लेकिन उनके खाते में 80 हजार रूपये ही थे, इसलिए वो वही लेकर चले गए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

क्लर्क के पास पहले एक महिला स्कूल की मान्यता के बारे में जानकारी लेने कि लिए आई थी. तीन दिन बाद महिला अपने तीन साथियों को लेकर आई और क्लर्क को एक घंटे के लिए ऑफिस अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि CCTV फुटेज से आपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ठगी गोपाल कृष्ण शर्मा नाम के क्लर्क के साथ हुई है. कृष्ण शर्मा आगरा के DIOS कार्यालय में तैनात हैं. 19 अक्टूबर को उनसे मिलने के लिए महिला आई थी. और महिला ने उनसे स्कूल की मान्यता की जानकारी मांगी. उसके बाद 22 अक्टूबर को कृष्ण गोपाल के पास महिला के साथ तीन लोग आए. कृष्ण शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि आरोपियों ने उनसे कहा कि वो SIT से हैं.  और उनके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत है. वो लोग कृष्ण शर्मा के खिलाफ मामला रफा-दफा कर सकते हैं, लेकिन उसके बदले पांच लाख रूपये देने होंगे.

Advertisement

कृष्ण शर्मा ने आगे बताया,

"मैं घबरा गया और बाहर जाने की बात कहने लगा. लेकिन आरोपियों ने सारे दस्तावेज अपने कब्जे में लिए, और मुझसे पूछा कि मान्यता में मेरी क्या भूमिका रहती है. कैसे मैं 'रिश्वत' लेकर काम करता हूं. मेरे खाते में कितने रुपए हैं? मैंने बताया कि मेरे खाते में 80 हजार रुपए हैं."

यह भी पढ़ें: आगरा में पकड़ी गई नकली दवा की फैक्ट्री, चार महीने में 80 करोड़ की दवाएं बाज़ार में बेच दी

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दूसरे कैबिन में एक ऑफिसर बैठा था लेकिन आरोपियों ने उनको भी धमकी दी और कहा कि वो लोग उसे भी फंसा देंगे. आरोपियों ने कृष्ण शर्मा को आगे कहा कि उनके ऑफिस से कई लोग जेल जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि कृष्ण शर्मा को बाद में आरोपी बैंक लेकर गए और वहां से उनके खाते से आरोपियों को 80 हजार रूपये निकाल कर दे दिए. इसके बाद ठगों ने कहा कि वो पांच दिन बाद वापस आएंगें.

पुलिस ने बताया कि ठगों ने जब कृष्ण शर्मा  को वापस फ़ोन किया तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद वहां के CCTV चेक किए गए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वीडियो: आगरा के इस शख्स ने हाथरस में हुए भगदड़ में अपनी पत्नी को खोया, आधी रात लाश मिली

Advertisement