The Lallantop

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने उस एक्सिडेंट के बारे में बताया, जिसके बाद वे लंबे वक्त तक सामने नहीं आईं

'डॉक्टरों ने मेरे चेहरे से 67 ग्लास के टुकड़े निकाले.'

Advertisement
post-main-image
तस्वीर साभार: वीकीपीडिया और ट्विटर.
शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्म 'परदेश' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक खुलासा किया है. कैसा खुलासा? अपने सफल करियर पर लगे ब्रेक के बारे में. हाल में महिमा चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की है. महिमा ने क्या कहा महिमा ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में बताया कि अजय देवगन और काजोल के साथ वो एक फिल्म कर रही थीं. फिल्म थी 'दिल क्या करे'. लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग  पर जाते वक्त उनका भयंकर ऐक्सिडेंट हुआ. महिमा ने बताया कि बेंगलुरु में वो स्टूडियो जा रही थीं, तभी उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा-
मुझे लगा कि मैं मर रही हूं. किसी ने भी वहां मेरी मदद नहीं की. ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के ग्लास के टुकड़े मेरे चेहरे पर आ लगे. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद जब मेरी मां और अजय आए, तो दोनों कुछ बातें करने लगे. मैं फिर उठी और अपना चेहरा देखा. उस वक्त मैं डर गई थी. इसके बाद मेरे चेहरे की सर्जरी हुई. डॉक्टरों ने मेरे चेहरे से 67 ग्लास के टुकड़े निकाले.
महिमा ने आगे बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें ठीक होने में बहुत लंबा समय लगा. वो हमेशा घर के अंदर ही रहती थीं, क्योंकि बाहर धूप में नहीं जा सकती थीं. उन्हें लगता था कि अब उन्हें फिल्में मिलने में दिक्कत होगी. शायद न भी मिले. महिमा ने कहा-
मैंने उस वक्त किसी को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि तब लोग इतना सपोर्ट नहीं करते थे. अगर मैं बताती, तो वो कहते कि ओह...इसका तो चेहरा खराब हो गया है. चलो किसी और को फिल्म में साइन कर लेते हैं. तो बस इसलिए मैं फिल्मों से दूर रही और लोगों से छिपती रह. लेकिन फिर मेरे परिवार ने मुझे संभाला और ताकत दी.
महिमा को फिल्म 'परदेस' के लिए डेब्यू फीमेल एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, फिर साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया. वे सिंगल पैरेंट हैं और अपनी बेटी आरियाना के साथ रहती हैं.
 वीडियो देखें: अनुराग कश्यप ने जिस फिल्म में नरेंद्र मोदी को दिखाया, उसके बारे में ये बताया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement