असली 'ऑरो' से मिले आमिर खान, पूरा किया 14 साल के प्रोजेरिया पेशेंट का सपना
14 साल के निहाल बिटला ने आमिर खान से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. और आमिर खान ने उनकी ये इच्छा पूरी कर दी.
Advertisement

Source: Facebook
कुछ दिनों पहले 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' नाम के एक फेसबुक पेज ने एक पोस्ट लगाई जिसमें 14 साल के निहाल बिटला ने आमिर खान से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. और आमिर खान ने उनकी ये इच्छा पूरी कर दी. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/188056068070045/photos/a.188058468069805.1073741828.188056068070045/431273180414998/?type=3&theater"] निहाल प्रोजेरिया नाम की एक जेनेटिक बीमारी का शिकार हैं जिसमें छोटी उम्र में ही बच्चा बूढ़ा दिखने लगता है. निहाल ने बताया था कि आमिर खान उनके फेवरेट एक्टर हैं और तारे ज़मीन पर उनकी फेवरेट फिल्म. चूंकि तारे ज़मीन पर के आठ साल पूरे हो रहे हैं, और क्रिसमस मौका भी तोहफे देने का होता है, आमिर ने निहाल को एक बोर्ड गेम के साथ तारे जमीन पर और धूम 3 की DVD दीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement