The Lallantop

ये नौकरानी एजेंसी से चोरी का तरीका सीखकर आई थी!

नौकरानी रखने की सोच रहे हैं तो पहिले लपक के इसे पढ़ो.

Advertisement
post-main-image
symbolic image
घर में नौकर रखते हो ? अगर हां, तो प्लीज अलर्ट हो जाएं. अब आप कहेंगे, नहीं जी हम तो प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए मेड लाते हैं. तो ज्यादा चौड़ में मत घूमिए. क्योंकि अब प्लेसमेंट एजेंसी वाले भी कांडी नौकरानियां तैयार कर रहे हैं. एक प्लेसमेंट एजेंसी ऐसी भी है, जो नौकरानियों को चोरी की ट्रेनिंग देकर घर भेजते हैं, ताकि लोगों के घरों की तिजोरियों में हाथ साफ कर सकें. ये एजेंसी दिल्ली-एनसीआर की है. इस बारे में तब पता चला, जब एक नौकरानी चोरी के माल के साथ पकड़ी गई. जांच शुरू हुई तब पता चला. बता दें कि चोरी के आरोप में जो नौकरानी पकड़ी गई है, उसने मकान मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस गिरफ्त में आई नौकरानी रहने वाली है ओडिशा की. गुड़गांव के एक घर में काम करती थी. नौकरी दिलाई थी प्राची प्लेसमेंट एजेंसी ने. ये एजेंसी गंगा चलाती है. नौकरानी ने पुलिस को बताया कि उसे एजेंसी मालकिन ने चोरी की ट्रेनिंग दी थी और 20 हजार रुपये की हिस्सेदारी का लालच भी दिया था. ये कोई पहला केस नहीं था. नौकरानी ने कुबूल किया कि एजेंसी के इस खेल में वह कई बार शामिल हो चुकी है. उसे बताया गया था कि अगर पकड़ी जाओ तो घर के मालिक पर छेड़छाड़ या रेप का इल्जाम लगा दे. इस बार एजेंसी मालकिन को चोरी की रकम लेने गुड़गांव के एक पार्क में आना था. नौकरानी इंतजार कर रही थी. मालकिन रकम लेने नहीं आई. पार्क के पास ही एक अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड को लड़की पर शक हुआ और उसे चोरी के माल के साथ पकड़ लिया. चोरी पकड़े जाने पर लड़की ने केस दर्ज करने वालों पर ही बलात्कार का आरोप लगा दिया. पुलिस चोरी की पड़ताल तो कर ही रही है. बलात्कार के आरोप की भी तफ्तीश कर रही है.पुलिस का कहना है कि लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जाएगा. लड़की पहले भी दो तीन घरों में चोरी कर चुकी है. पकड़े जाने पर छेड़छाड़ और बलात्कार का आरोप भी लगा चुकी है. दो बार जेल भी जा चुकी है. लड़की के इस कुबूलनामे ने नौकर मुहैया कराने वाली एजेंसियों को शक के घेरे में ला दिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement