The Lallantop

जिसका काम उसी को साजे, और करे तो मुंडी फांसे

रिपेयर करनी थी मशीन. हुई नहीं. उल्टे मशीन में सिर ही फंसा लिया इस आदमी ने.

Advertisement
post-main-image
Credit: Reuters
जब जिंदगी मज़े लेने के मूड़ में हो, कुछ भी हो सकता है. चाइना का किस्सा है. फ्युजान में रहने वाले एक भाईसाब
  के घर की वाशिंग मशीन ख़राब हो गयी. उनके भीतर का मेकैनिक जाग उठा. सोचा आज इस मशीन को बना कर ही रहूंगा. बहुत देर तक कोशिश करता रहा. कुछ समझ ही नही आया. सिर घुसेड़ दिया मशीन के ड्रम में. बाहर निकालने की कोशिश की. फंस गया सिर मशीन के अंदर. रूममेट भी आ गया. उसने भी बहुत कोशिश की. लेकिन सिर मशीन से एक इंच बाहर नही निकला.
Credit: Reuters
Credit: Reuters

रूममेट ने फायर ब्रिगेड वालों को बुलाया. उन्होंने मशीन को काटा. फिर जाके सिर बाहर आ पाया. लेकिन उससे पहले दोस्त ने उनकी फोटू
खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी.
बचपन में एक बिल्ली को लोटे में सिर फंसाए देखा था. याद आ गया.
hqdefault (1)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement