पाकिस्तान के एक केंद्रीय मंत्री हैं. नाम है- चौधरी फवाद हुसैन. देश के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्रालय का कामकाज देखते हैं. हाल में चंद्रयान-2 को लेकर इन्होंने बेवकूफाना ट्वीट्स किए और दुनिया भर में ट्रोल हुए. अब इनका एक ट्वीट ट्रेंड कर रहा है. यह ट्वीट उन्होंने फरवरी 2012 में किया था. लोगों ने इस ट्वीट को खोद निकाला. अभी तक इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया गया है. इस ट्वीट में फवाद हुसैन ने लिखा था-
सही उम्र में शादी और अच्छी बीवी आपके कंप्यूटर का 40 GB स्पेस बचा सकती है.
आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि अगर आप सही उम्र में शादी कर लेते हैं तो आप पोर्न नहीं देखेंगे और अपने कंप्यूटर का 40 जीबी जगह बचा सकेंगे. फवाद हुसैन का यह ट्वीट तब वायरल हुआ है जब भारत के चंद्रयान 2 मिशन का संपर्क टूटा था और उन्होंने भारत को ट्रोल करना शुरू किया था. पाकिस्तान के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री कैसे हैं, ये तो समझ आ ही गया होगा. इनके इस ट्वीट पर भारत, पाकिस्तान के साथ ही कई देशों के लोगों ने खरी-खोटी सुनाई है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर होते हुए भी स्पेस के बारे में इनकी जहालत नई नहीं है. खुद पाकिस्तानी इनका मज़ाक उड़ाते आए हैं. एक इंटरव्यू में इन्होंने कहा था कि ‘हबल स्पेस’ टेलिस्कोप को स्पेस में पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी सुपारको ने भेजा था. जबकि ये काम असल में नासा ने किया था. आज से 24 साल पहले.
वीडियो- पुलिस को हेलमेट न पहनने पर टोका तो जेल जाना पड़ा, लेकिन उसके बाद का वाकया दिल खुश करता है