The Lallantop

डॉक्टर्स डे पर फिल्मी डॉक्टर्स के 21 अनमोल वचन

बत्ती बुझेगी, डॉक्टर निकलेगा, सॉरी कहेगा. हमारी फिल्मों के डॉक्टर्स के डायलॉग सदियों से वही के वही रह गए हैं.

post-main-image
आज डॉक्टर्स डे है. हमारी फिल्मों के डॉक्टर्स पर बात होनी चाहिए. वो डॉक्टर्स जो नाड़ी देखकर गर्भ का हाल बता देते हैं. एक सीन दोहराया जाता है. ऑपरेशन थियेटर के बाहर बत्ती बुझेगी, डॉक्टर निकलेगा, मास्क उतारेगा. सॉरी कहेगा. लोग बिलखने लगेंगे. हमारी फिल्मों के डॉक्टर्स और उनके डायलॉग्स सदियों से वहीं के वहीं रह गए हैं. जहां से वो शुरू हुए थे. जो रट चुके हैं. उन पर ध्यान दीजिए. 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21