The Lallantop
Logo

World Energy Week: हाइड्रोजन वाली कार से लेकर Ethanol तक, 'एनर्जी वीक' में लल्लनटॉप को क्या दिखा?

Hydrogen car  और जान बचाने वाला रोबोट इंडिया में. गन्ने से बने ईंधन को पेट्रोल में कितना मिलाया जा सकता है? EV से लेकर ethenol हर तरह की गाड़ियां दिखीं.

Advertisement

लल्लनटॉप के राजविक्रम और हनी World Energy Week 2025 की विशेष कवरेज लेकर आए हैं. पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गेल और ऑयल इंडिया की साझेदारी के तहत आयोजित किया गया था. इस पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है. लल्लनटॉप ने अमेरिका, ईरान और इराक जैसे देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत में टिकाऊ और ऊर्जा कुशल समाधानों पर चर्चा की. क्या-क्या दिखा एनर्जी वीक में, जानने के लिए देखें राजविक्रम और हनी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement

Advertisement
Advertisement