The Lallantop
Logo

बैठकी: शाहरुख खान ने सिद्धांत चतुर्वेदी को मन्नत क्यों बुलाया? गली बॉय में MC शेर का रोल कैसे मिला?

एक्टर Siddhant Chaturvedi उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं. Gully Boy में MC शेर के रोल के लिए उन्हें Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan से खूब तारीफ मिली और बाद में फिल्मफेयर भी. बैठकी में Saurabh Dwivedi के सामने उन्होंने bollywood के कई राज खोले हैं.

Advertisement

दी लल्लनटॉप ‘बैठकी’ में साथ हैं एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी.  सिद्धांत को गली बॉय में MC शेर के रोल के लिए बहुत पसंद किया गया. वो ‘गहराइयां’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सिद्धांत उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं और जब पांच साल के थे तो उनका परिवार मुंबई चला गया. वहां पिता की तरह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने की राह चुनी, लेकिन जिसे बाद में चेंज करके एक्टिंग में आ गए. बैठकी के इस एपिसोड में उन्होंने गली बॉय की सफलता, बॉलीवुड में अपने संघर्ष और अच्छे रोल के लिए करण जौहर की मूवी छोड़ने को लेकर बात की है. यह जानने के लिए कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के भेजे लैटर, शाहरुख खान के घर मन्नत में पार्टी और ब्रह्मास्त्र छोड़ने पर ब्लैक लिस्ट होने को लेकर क्या बताया, देखें पूरा एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement