भुज में 26 जनवरी, 2001 में भूकंप आया था. भीषण तबाही हुई थी. बअसर सिर्फ गुजरात में नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हुआ था. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि सब पहले जैसा कैसे हो पाएगा. लेकिन इन बातों को अब 20 साल बीत चुके हैं. अब वहां की क्या स्थिति है, यही पता लगाने के लिए ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम कच्छ जिले में गई. जहां सोचा नहीं जा सकता था कि कभी सुख-समृद्धि वापस लौटेगी, वहीं आज बड़े स्तर पर रण उत्सव मनाया जाता है. खैर, टीम ने लोगों से बात की और आस-पास का माहौल जाना समझा. सब मिलाकर आपके लिए एक बढ़िया सी ‘मिट्ठू’ नाम से डॉक्यूमेंट्री तैयार की, जो रिलीज हो चुकी है. देखिए वीडियो.
Advertisement