The Lallantop
Logo

तारीख: स्पेस में भेजी गए गाने और हिंदी में संदश, किसके लिए हैं?

एक संदेश हिंदी में भी, सुदूर अंतरिक्ष में भेजा गया. साथ ही एक गाना भी. इस उम्मीद में कि अगर किसी दूसरे ग्रह में जीवन हो और उन्हें ये रिकॉर्ड मिले तो वो ये गाना सुन पाए.

Advertisement

पांच सितंबर, 1977. अमेरिका का केप कैनावेरल स्टेशन. टाइटन सेंचुरा रॉकेट. जिस पर सवार था वॉयजर 2 स्पेसक्राफ्ट. इसके कुछ आधे महीने बाद, इसी जगह से एक और रॉकेट ने उड़ान भरी. वॉयजर 1. जो आज एक सेकंड में 17 किलोमीटर दूरी तय कर रहा है. धरती से दो हज़ार तीन सौ करोड़ किलोमीटर से भी दूर इंटरस्टेलर स्पेस में. कहें तो सौर मंडल के भी परे जहां से इसने धरती की तस्वीर भी ली. दरअसल इस रिकॉर्ड में थीं सौ से ज्यादा तस्वीरें और  55 भाषाओं में संदेश. दुनिया भर के संगीत भी थे. ऐसे में एक संदेश हिंदी में भी, सुदूर अंतरिक्ष में भेजा गया. साथ ही एक गाना भी. इस उम्मीद में कि अगर किसी दूसरे ग्रह में जीवन हो और उन्हें ये रिकॉर्ड मिले तो वो ये गाना सुन पाए. रिकॉर्ड की तस्वीरों में क्या था? हिन्दी में दूसरी दुनिया को क्या संदेश भेजा गया? और वो कौन सा गाना था  जिसे इस सुनहरे रिकार्ड में कैद किया गया? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement