देश, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में दाख़िल होने को है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. कौन-कौन से राज्यों में पहले फेज़ में वोटिंग होनी है, वो कौन सी सीटें हैं जिन पर आनंददायक चुनाव होंगे, VIP सीटें कौन सी हैं और पहले फेज़ में प्रमुख चुनावी नैरेटिव क्या रहे हैं. आज इस पर बात करेंगे. 19 अप्रैल को जिन-जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, वहां प्रचार का आज यानी 17 अप्रैल को अंतिम दिन था. कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर फेज़-1 में वोटिंग होनी है. 10 सबसे चर्चित या VIP किस्म की सीटों के बारे में आपको बताते हैं. और ये भी कि इन सीटों पर ख़ास नज़र क्यों है?
दी लल्लनटॉप शो: के अन्नमलाई, नितिन गडकरी और संजीव बालियान की सीटों का गणित
10 सबसे चर्चित या VIP किस्म की सीटों के बारे में आपको बताते हैं. और ये भी कि इन सीटों पर ख़ास नज़र क्यों है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement