The Lallantop
Logo

तारीख : क्या थी पुलित्ज़र सम्मान जीतने वाली दुनिया की सबसे भयावह तस्वीर की कहानी?

कहानी एक तस्वीर की. तस्वीर जो हजारों शब्दों से ज्यादा ताकतवर थी. नाम- "The Vulture And The Little Girl". दुनिया की कुछ सबसे चर्चित तस्वीरों में से एक. जिसके पीछे की कहानी तस्वीर से भी मार्मिक है.

Advertisement

भूख से बेदम जमीन पर बैठी एक नन्ही सी बच्ची, जिससे खाना दूर है. खाने तक पहुंचने के लिए उसे जमीन से घिसट कर जाना है. लेकिन उसमें इतनी भी ताकत नहीं बची है. इसलिए वो घुटने मोड़कर बैठकर अपना सिर जमीन से टिका लेती है. इतनी देर में लड़की से कुछ दूर जमीन पर एक गिद्ध आकर बैठ गया है, जो लड़की के बिना हाड़ मांस वाले शरीर को देख रहा है. गिध्द इंतज़ार में है कि कब लड़की की मौत हो, ताकि वो उसके मरे हुए शरीर को खा सके. ये कहानी एक तस्वीर की है. एक तस्वीर जो हजारों शब्दों से ज्यादा ताकतवर थी. तस्वीर का नाम- "The Vulture And The Little Girl". क्या है दुनिया की कुछ सबसे चर्चित तस्वीरों में से एक इस तस्वीर के पीछे की कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement