The Lallantop
Logo

कहानी उन 'मोदी' की जो टाटा में फोरमैन से चेयरमैन बने और फिर निकाले गए

टाटा स्टील एंड आयरन कंपनी के चेयरमैन रहे रूसी मोदी की कहानी

Advertisement

कहा जाता है रईस घर के लड़कों के लिए जीवन आसान होता है. चांदी के चम्मच की बातें होती हैं. लेकिन मिसालें ऐसी भी हैं जो बताती हैं कि स्थापित परिवार में पैदा होना भर सफलता का मापदंड नहीं होता. कामयाबी हमेशा काबिलियत के समान्तर चलती है. आज ऐसे ही एक शख्स की कहानी सुनाएंगे. जिसने एक समृद्ध पारसी परिवार में जन्म लिया. लेकिन भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी में फ़ोरमैन जैसी छोटी नौकरी से शुरुआत की. और चेयरमैन की कुर्सी तक का सफ़र तय किया. पारिवारिक रईसी नहीं अपनी काबिलियत के बूते.

Advertisement

 


 

Advertisement

Advertisement