भाले शरीर को चीरते हुए उनके सिर से निकल रहे थे. और इसी हालत में उन्हें एक कतार में लटकाया गया था. ये कतार कुल 100 किलोमीटर लम्बी थी. ऑटोमन तुर्क अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते थे लेकिन ये नजारा उनसे भी नहीं सहा गया. सुल्तान ने अपनी सेना का ये हश्र देखकर कहा,
तारीख: असली ड्रैकुला जो ओटोमन साम्राज्य से भिड़ गया था!
जिस शख़्स की क्रूरता ने ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान को विचलित कर दिया था, उसका नाम था व्लाड द थर्ड। हालांकि उसका एक और नाम भी था, जो आपने सुना होगा। ड्रैक्युला- ये नाम नहीं
Advertisement
Advertisement
"जो शख़्स अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए इस हद तक जा सकता है, उसे अपना राज्य बचाए रखने का पूरा अधिकार है".
सुल्तान ने वलेकिया को जीतने का इरादा छोड़ दिया और वापस लौट गए. जिस शख़्स की क्रूरता ने ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान को विचलित कर दिया था, उसका नाम था व्लाड द थर्ड। हालांकि उसका एक और नाम भी था, जो आपने सुना होगा। ड्रैक्युला- ये नाम नहीं. उपाधि थी. कौन था ड्रैक्युला? जानेंगे आज के एपिसोड में.
Advertisement