दुनिया में दो पेंटिंग सबसे ज़्यादा फ़ेमस हुई. इत्तेफ़ाक ये कि इन दोनों पेंटिंग्स के चित्रकार का नाम लियनार्डो है. इनमें एक वो थी जो फ़िल्म टाइटैनिक में लियनार्डो द कैप्रियो ने बनाई थी. और दूसरी जिसका नाम है मोना लीसा . इसे बनाया था लियनार्डो द विंची ने. टाइटैनिक वाली पेंटिंग क्यों फ़ेमस है, ज़ाहिर है. फ़िल्म फ़ेमस तो पेंटिंग भी फ़ेमस. लेकिन सवाल ये है कि दूसरे लियनार्डो की पेंटिंग, मोना लीसा पूरी दुनिया में इतनी फ़ेमस कैसे हो गई, कि पेंटिंग्स में रत्ती भर रुचि ना रखने वाला आदमी भी इसका नाम जानता है. शायद सुना हो आपने कि मोना लीसा की प्रसिद्धि का कारण उसकी रहस्यमई मुस्कराहट है. लेकिन क्या सच में यही बात है. या कोई और ही कारण है. क्या है इस पेंटिंग का इतिहास. ये इतनी फ़ेमस कैसे हुई और सबसे बड़ा सवाल, इसकी क़ीमत कितनी है? ये सब जानेंगे आज के एपिसोड में. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.
तारीख: क्या है दुनिया की सबसे फ़ेमस पेंटिंग का राज़?
पेंटिंग्स में रत्ती भर रुचि ना रखने वाला आदमी भी इसका नाम जानता है. शायद सुना हो आपने कि मोना लीसा की प्रसिद्धि का कारण उसकी रहस्यमई मुस्कराहट है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement