The Lallantop
Logo

तारीख: जेसिका ने शराब देने से 'इंकार' किया तो मनु शर्मा ने गोली मार दी?

जेसिका लाल हत्याकांड की पूरी कहानी.

Advertisement

आज 29 अप्रैल है. आज की तारीख का संबंध है जेसिका लाल हत्याकांड से. चारों दोस्तों ने गाड़ी उठाई और महरौली पहुंच गए. रात के साढ़े बारह बजे थे. पार्टी में पहुंचकर मनु शर्मा बार में पहुंचा. वहां जेसिका लाल और उसका दोस्त शायन मुंशी बारटेंडिंग कर रहे थे. मनु ने शराब मांगी लेकिन जेसिका ने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि शराब खत्म हो गई है. मनु ने हजार का नोट निकाला और जेसिका को देते हुए दोबारा शराब मांगी. जेसिका ने दोबारा मना कर दिया. अपने दोस्तों के सामने बेज्जती होता देख, मनु शर्मा ने जेब से .22 बोर की रिवाल्वर निकाली और हवा में तान कर फायर कर दी. जेसिका अब भी शराब देने से इंकार कर रही थी. एक और बार उसने इंकार किया तो मनु शर्मा ने रिवाल्वर जेसिका की तरफ ताना और फायर कर दिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement