The Lallantop
Logo

तारीख: फांसी चढ़ने जा रहे बेटे से पिता ने पूछा, निशाना कैसे चूक गया?

फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान के पिता मेरे ताज मुहम्मद NWFP फ्रीडम फाइटर एसोसिएशन, दिल्ली के मेंबर हुआ करते थे. उस दौर में उन्होंने एसोसिएश की पत्रिका में हरी किशन तलवार के ऊपर एक आर्टिकल लिखा था.

Advertisement

आज 9 जून है. आज की तारीख का संबंध है हरि किशन से. हरी किशन की पिस्तौल में 6 गोलियां थीं और 6 के 6 ख़त्म हो चुकी थीं उन्होंने अपना रिवाल्वर रीलोड करने की कोशिश की. लेकिन इस बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद हरी किशन को लाहौर जेल ले जाया गया. लाहौर किले में बनी ये जेल तब भारत की सबसे खूंखार जेलों में से एक हुआ करती थी. यहां हरी किशन को जमकर यातनाएं दी गईं. पुलिस ने उन्हें जनवरी के महीने में 14 दिन तक नंगा बर्फ पर लिटाए रखा. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement