The Lallantop
Logo

तारीख: ग्रैंड ट्रंक रोड असल में कितनी पुरानी है?

आज बात करेंगे एशिया और भारत की सबसे पुरानी सड़क की.

Advertisement

दिल्ली में शासन करने वाले अनेक शासकों में से एक का नाम था शेर शाह सूरी. शेर शाह सूरी ने सिर्फ 5 साल तक दिल्ली पर शासन किया. लेकिन फिर भी शेर शाह सूरी का नाम पूरा हिंदुस्तान जानता है. दो कारण रहे. एक अदना सा मुग़ल सैनिक इतना ताकतवर हो गया कि उसने हुमायूं की फौज को हरा दिया. इतना ही नहीं हुमायूं को दिल्ली छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. दूसरा कारण - शेर शाह सूरी ने एक रोड का निर्माण कराया. जिसे हम ग्रैंड ट्रंक रोड के नाम से जानते हैं . लेकिन ये कोई ऐसी वैसी रोड नहीं थी. इस रोड के चलते एक विशाल साम्राज्य को एक सूत्र में पिरोया जा सका. और इसी रोड के कारण 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेज़ दिल्ली में विद्रोह की आग को बुझा पाए. क्या है ग्रैंड ट्रंक रोड की कहानी. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement