पर्वतारोहियों का एक दल भारत की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा. जब दल वापस आया तब उन्होंने बताया कि वो चोटी से 5 फुट नीचे खड़े थे. इतना सुनते ही सिक्किम के राजा भड़क गए. वो गुस्से में बोले
तारीख: येति, देवी, 6 फ़ीट... कंचनजंगा को क्यों कहते हैं, 'राक्षसों' वाला पर्वत?
भारत के सबसे ऊंचे पहाड़ कंचनजंघा की. 5 चोटियों से मिलकर बना एक पहाड़. जिसने भी इस पर्वत पर चढ़ने की कोशिश की, वो या तो मारे गए या चढ़ नहीं सके. बड़ी मुश्किल से इसे फतह किया गया. स्थानीय लोग इसे देवता मानते हैं , विदेशियों के लिए अडवेंचर और वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य. क्या है इस पहाड़ की कहानी? जानेंगे आज के एपिसोड में विस्तार से.
Advertisement
Advertisement
"जिस आदमी की बात तुम कर रहे हो उसकी हाइट ही 6 फीट है. अगर वो चोटी से 5 फीट नीचे खड़ा था, तो भी उसका सिर मेरे देवता से 1 फुट ऊपर होगा."
सिक्किम के लोगों का कहना था कि इस घटना के बाद सिक्किम में मौसम ने अपना कहर बरपाया. भारी बारिश ने आसपास के इलाकों तबाह कर दिया. जिसने भी चोटी के करीब जाने की कोशिश की, उसका हश्र अच्छा नहीं हुआ. सिक्किम में लम्बे समय से मान्यता है कि इस पहाड़ की सुरक्षा राक्षस कर रहे हैं. जब ये पहाड़ खुश होता है तब फसलें अच्छी होती हैं, नदियों में मछलियां बढ़ जाती हैं. पर जब नाराज होता है, तब आती है भारी तबाही. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें तारीख का आज का एपिसोड.
Advertisement