The Lallantop
Logo

हिटलर से माफी मंगवाने वाले क्रांतिकारी चेम्पकारमन पिल्लाई की कहानी

1914 में एम्डेन नाम के जहाज ने मद्रास पर ऐसा हमला किया कि तमिल भाषा में दबंग का मतलब ही हो गया 'एम्डेन''

Advertisement

'रूबी ऑफ कोचिन' नाम की एक किताब है. रूबी डैनिएल्स नामक यहूदी महिला द्वारा लिखी ये किताब कोच्चि में रहने वाली यहूदियों के इतिहास का दस्तावेज़ है. किताब में रूबी एक किस्सा सुनाती हैं. प्रथम विश्व युद्ध की बात है. रूबी के अंकल की शादी का मौका था. और उनके घर में दावत चल रही थी. साज सजावट थी. तभी रूबी की एक रिश्तेदार जिनकी आखें कुछ कमजोर थीं, उन्होंने घर के बाहर दो लोगों को खड़े देखा. रूबी के लगा उनके रिश्तेदार आए हैं. उन्होंने दरवाजा खोला और उन्हें अंदर बुला लिया. थोड़ी देर बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, जब पता चला कि ये लोग जर्मन नौसैनिक थे. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement