इंदिरा गांधी ने संजय गांधी की लाश को देख कर क्या कहा
वो लड़का जिसने देश को एक सस्ती और अच्छी कार देने का सपना देखा और साकार किया
Advertisement
संजय गांधी. गांधी परिवार की एक और संतान. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे. 23 जून 1980. हेलिकॉप्टर उड़ाने निकले थे संजय गांधी. वो हर सुबह सफदरजंग एयरपोर्ट जाते थे. वहां जाकर वो कुछ देर एयरक्राफ्ट उड़ाते. कुछ ही मिनटों में हवा में प्लेन रुका और आवाज करता हुआ नीचे गिर गया. संजय गांधी का एयरक्राफ्ट क्रैश हो चुका था. दो शव निकाले गए संजय गांधी और सुभाष सक्सेना. इंदिरा गांधी अपने सहयोगी आरके धवन के साथ पहुंचीं. लाल कंबल में लिपटे अपने बेटे संजय गांधी के शव को देखकर रो पडीं.
Advertisement
Advertisement