सोनाली बेंद्रे ने द ब्रोकन न्यूज के साथ ओटीटी की शुरुआत की और इस वीडियो के साथ लल्लनटॉप में डेब्यू किया. हमने उनके बुक क्लब, उपचार यात्रा और उनकी नई वेब सीरीज के बारे में बात की, न्यूज़ रूम ने उनसे उनके काम की दूसरी पारी के बारे में पूछा. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर और प्रसिद्ध साबुन विज्ञापन के बारे में सवालों के जवाब भी दिए और न्यूज़ रूम में साबुन वाले ऐड के गाने पर सेनाली ने कैसे रिएक्ट किया. देखिए वीडियो.