The Lallantop
Logo

संसद में आज: राहुल, चन्द्रशेखर के साथ स्पीकर के पास क्यों गए? सदन में क्या-क्या हुआ?

Scindia और Kalyan Banerjee के बीच क्यों हो गई भयंकर बहस?

Advertisement

'संसद में आज' शो में देखिए... जैकेट, मास्क, तख्ती और झोला के बाद विपक्ष के प्रदर्शन में अब किसकी एंट्री? सिंधिया और कल्याण बनर्जी के बीच क्यों हो गई भयंकर बहस? किसने मंत्री जी को होमवर्क करने आने की सलाह दे दी तो विपक्ष के किस नेता ने पीएम मोदी की तारीफ कर दी? नेता विपक्ष राहुल गांधी के एक हाथ में गुलाब और एक हाथ तिरंगा. विरोध जताने के लिए संसद परिसर में वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा उस वक्त देने लगे जब वो अपनी कार से उतरकर सदन की ओर से जा रहे थे. विपक्ष के प्रदर्शन का ये मुद्दा आज भी वही था जो बीते दो हफ्ते से है. अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर चर्चा और जेपीसी की मांग. देखें वीडियो.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement