The Lallantop
Logo

रखवाले: 'आवाज से समझ गया कि पाकिस्तानी जेट है', रिटायर्ड विंग कमांडर ने सरगोधा एयर स्ट्राइक का कौन सा किस्सा सुना दिया?

विंग कमांडर घोष ने अमेरिकन, रूस और चीन की एयरफोर्स की तुलना में भारत कहां ठहरता है, इसपर भी बात की.

Advertisement

लल्लनटॉप के खास शो ‘रखवाले’ के नए सीजन में हमारे मेहमान थे भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड विंग कमांडर अरिजीत घोष. हाल ही में विंग कमांडर घोष की किताब 'Air Warriors' आई है. इस किताब में उन्होंने एयरफोर्स से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे आजादी के बाद से अब तक इंडियन एयरफोर्स में बदलाव आए. साथ ही उन्होंने बहुचर्चित 'सरगोधा एयरस्ट्राइक' की कहानी भी सुनाई. लल्लनटॉप के विकास के साथ इस बातचीत में विंग कमांडर घोष ने अमेरिकन, रूस और चीन की एयरफोर्स की तुलना में भारत कहां ठहरता है, इसपर भी बात की. क्या बातें हुईं, जानने के लिए देखें रखवाले का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement