गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार के हमारे मेहमान हैं National Statistical Commission के Chairman राजीव करंदीकर (Rajeeva Karandikar). साल 2018 में EVM में शिकायतों की जांच के लिए इलेक्शन कमेटी ने एक तीन सदस्यों की टीम बनाई थी. इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही 2019 अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर सारी अर्जियां खारिज कर दी थीं. राजीव करंदीकर भी इस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने EVM और VVPAT के सारे कामकाज और इतिहास पर बात की. साथ ही बताया कि EVM हैक हो सकता है या नहीं. साथ ही पेपर वेलेट और EVM पर छिड़ी पर भी चर्चा की. राजीव करंदीकर ने बताया कि डाटा किसी भी देश के लिए विकास के लिए कितना जरूरी है. साथ ही एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल को लेकर भी इंटरव्यू में बात हुई.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: EVM का पूरा हिसाब-किताब, VVPAT और गलत Exit Poll पर क्या बता गए राजीव करंदीकर?
गेस्ट इन द न्यूजरूम में बातचीत के दौरान राजीव करंदीकर ने बताया कि डाटा किसी भी देश के विकास के लिए कितना जरूरी है. EVM पर बड़ी 'असलियत' बता दी राजीव करंदीकर ने.
Advertisement
Advertisement
Advertisement