The Lallantop
Logo

कहानी राजेश पायलट की जिन्हें प्लेन क्रैश वाले दिन संजय गांधी के साथ होना था

कहा जाता है कि राजेश पायलट संजय गांधी के विमान को क्रैश होने से बचा सकते थे.

Advertisement
राजेश पायलट. कांग्रेस के बड़े नेता. पायलट के कांग्रेस में आने से लेकर उनके मौत तक की कहानी है इस वीडियो में. इंदिरा गांधी और संजय गांधी के चहेते राजेश पायलट को संजय गांधी के विमान हादसे वाले दिन उनके साथ होना था. राजेश की किस्मत कहिए या संजय गांधी की बदकिस्मती, राजेश लेट हो गए. ये वीडियो ‘राजेश पायलट – ए बायोग्राफी’ पर आधारित है. इस किताब को लिखा है रमा पायलट ने. रमा पायलट राजेश पायलट की पत्नी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement