नवीन पटनायक और नरेंद्र मोदी में जंग की अंदर की कहानी
मोदी जी बार-बार ओडिशा क्यों जाते हैं, हम बताते हैं.
Advertisement
1 राज्य में 21 लोकसभा सीटें हैं. 2014 के चुनाव में पूरे देश में मोदी लहर थी. ओडिशा में नहीं थी. यहां सत्तारूढ़ नवीन पटनायक की शंख निशान वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) की गूंज रही. 21 में 20 सीटें. बीजेपी को मिली एक सीट. बीजेपी को लगता है कि उत्तरी राज्यों में होने जा रहे सीटों के नुकसान की भरपाई वह पूर्व से करेगी. और इसके लिए ओडिशा में बढ़त जरूरी है. पॉलिटिकल किस्से की इस कड़ी में सौरभ द्विवेदी से सुनिए कहानी नवीन पटनायक की जो मोदी का रथ रोकने में कामयाब रहे हैं.
Advertisement
Advertisement