तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 18 अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है एक पुलिस ऑपरेशन से. एक आदमी के ऊपर 184 लोगों की हत्या का दोष था, जिनमें आधे पुलिस वाले और फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर थे. इन हत्याओं के पीछे था करोड़ों रुपए के हाथी दांत और चंदन की लकड़ी की तस्करी का अवैध कारोबार. ये आदमी था हैंडल बार मूंछों वाला खूंख़ार चंदन तस्कर, कूसई मुनिस्वामी वीरप्पन गाउंडर. देखिए वीडियो.