'संसद में आज' शो में देखिए सांसदों ने हंगामा कर करके इस गजल का ऐसा हाल किया कि क्या बोला जाए. सुबह से लेकर शाम तक संसद में सिर्फ शोर हो रहा है, एक दूसरे पर भारी-भारी आरोप लगाए जा रहे है लेकिन काम निल बट्टे सन्नाटा. जनता समझ नहीं पा रही कि मुद्दा अडानी का बड़ा है या दूर देश बैठे उस आदमी का जिसके नाम पर इस देश की संसद नहीं चल पा रही. लेकिन क्यों नहीं चल पा रही है, ना चलने का जिम्मेदार कौन है. संसद में आज शो में इन सवालों का जवाब जानेंगे साथ ही ये भी जान लेंगे कि सदन के अंदर आज क्या कुछ हुआ?
संसद में आज: राहुल गांधी पर क्यों गुस्साए ओम बिड़ला, सोनिया गांधी के सामने नड्डा ने किसका नाम लिया?
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही थोड़ी देर चलने के बाद पूरे दिन के लिए क्यों स्थगित हो गई?