आज किसी से पूछा जाए कि पढ़ने का मौक़ा मिला तो दुनिया के किस विश्वद्यालय में पढ़ेंगे. सामने वाले का जवाब होगा ऑक्सफ़ोर्ड, हारवर्ड, कैम्ब्रिज. लेकिन आज से 800 साल पहले एक ऐसा दौर था, जब गंगा उल्टी नहीं सीधी बहती थी. दुनियाभर के लोग पढ़ने के लिए भारत की एक यूनिवर्सिटी तक आते थे. बात हो रही है नालंदा की. नालंदा का पूरा इतिहास जानने के लिए देखिए वीडियो.
तारीख़ : नालंदा यूनिवर्सिटी को किसने जलाया?
Nalanda University में दुनियाभर के लोग पढ़ने के लिए आते थे. बाकायदा संस्कृत सीखते थे. दरवाजे पर खड़े रहते थे. लेकिन एडमिशन नहीं मिलता था. मिलता था तो सिर्फ 20% छात्रों को. सारे टेस्ट पास कर गए, तो आपको मौका मिलता था दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में.
Advertisement
Advertisement
Advertisement