तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 31 जनवरी है और आज की तारीख का संबंध है बैरम खां की हत्या से. बैरम खां न केवल अकबर के अतालिक़ यानी गार्जियन थे बल्कि उन्हें वकील-उस-सल्तनत का दर्जा भी दिया गया था. मुग़ल काल में ये सल्तनत का सबसे बड़ा आधिकारिक ओहदा हुआ करता था. देखिए वीडियो.