लल्लनटॉप अड्डा में आए यूट्यूब स्टार भुवन बाम. भुवन को लोग बीबी की वाइन्स के नाम से भी जानते हैं. भुवन कॉमेडी के साथ एक्टिंग के लिए भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. अड्डा में भुवन ने लोगों के सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए. अगर आप अड्डा में भुवन से नहीं मिल पाए हैं तो चिंता ना करें, हम लेकर आए हैं लल्लनटॉप आड्डा का पूरा वीडियो.