The Lallantop
Logo

तारीख: कश्मीर में आतंक की वो कहानियां जिनसे सिहर उठा देश

Kashmir में नरसंहार जैसी कायराना हरकतें कई बार Terrorists ने की हैं. और Tourists को भी निशाना बनाया गया है.

Advertisement

22 अप्रैल, 2025. पहलगाम में एक टूरिस्ट स्पॉट पर आतंकवादियों का हमला. कम से कम 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. डर है कि आंकड़ा बढ़ भी सकता है. कश्मीर के इतिहास में पर्यटकों पर हुए ये सबसे बड़े हमलों में से एक है. सबसे बड़े हमलों में से एक. लेकिन अपनी तरह का पहला हमला नहीं. पर्यटक पहले भी आतंकवादियों के निशाने पर आए हैं. कुछ तारीख़ें ऐसी रही हैं, जो आज भी सिहरन पैदा करती हैं. कब-कब पर्यटकों पर हुए हमले, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement