The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: 'ग़द्दार नज़र वो आए...' एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के तंज पर मचा बवाल

संसद में किस बात पर बहस छिड़ी हुई है? क्या है कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा?

Advertisement

एक और कमेडियन. एक और जोक.और एक बार फिर से राजनीति. तब समय रैना की बारी थी. अब कुणाल कामरा. मुंबई के उस कॉमेडी क्लब में क्या हुआ था कि शिवसैनिक भीतर घुस आए. कार्रवाई की चेतावनी आई. क्लब बंद हो गया. भावनाएं आहत हुईं, तो मुकदमा लिख दिया गया. तो क्या है कुणाल कामरा का केस? जिस पर बहस चल रही है. आज के लल्लनटॉप शो में विस्तार से जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि संसद में किस बात पर बहस छिड़ी हुई है? क्या है कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा? जानेंगे जस्टिस यशवंत वर्मा के केस के अपडेट्स. और दिन की अन्य जरूरी खबरें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement