किताबी बातों(Kitabi Baatein) के 11वें एपिसोड में बात करेंगे रूपा पब्लिकेशन द्वारा छापी गई किताब, 'गोपालगंज टू रायसीना रोड'(Gopalganj to Raisina Road) जिसे लिखा है मीडिया शिक्षक नलिन वर्मा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने. इस किताब में लालू ने कुछ अनकहे किस्सो का कहानियों का घटनाओं का जिक्र किया है. किताब में लालू प्रसाद यादव और लाल कृष्ण आडवाणी की तल्खी का जिक्र है. जिक्र उस घटना का भी जब बचपन में लालू का भूत से सामना हुआ था. देखें वीडियो.
किताबी बातें: “मां का दूध पीया है, तो रोक के दिखाओ!” आडवाणी ने लालू प्रसाद यादव से ये क्यों कहा था?
'गोपालगंज टू रायसीना रोड' किताब में लालू प्रसाद यादव और लाल कृष्ण आडवाणी की तल्खी का जिक्र है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement