The Lallantop
Logo

किताबी बातें: औरंगजेब के पोते ने रानी के शौक के चक्कर में दादा से भी ज्यादा क्रूरता कर डाली!

औरंगजेब के उस पोते की कहानी आपको सुनाएंगे, जिसे रात गए शराबी पीट जाया करते थे.

Advertisement

एक था राजा. एक थी रानी. दोनों मर गए खतम कहानी. पर आज की कहानी राजा-रानी के मरने की नहीं, रानी के रोमांच के लिए, मौत का मंजर देखने के शौक के लिए, यमुना नदी में नाव रोककर 25 लोगों को मार दिए जाने की है. हम औरंगजेब के उस पोते की कहानी आपको सुनाएंगे, जिसे रात गए शराबी पीट जाया करते थे. वो राजा जो बैलगाड़ी में बैठकर शराब के अड्डों पर जाया करता था, ताकि उसे कोई पहचान न पाए. जहांदार शाह की पूरी कहानी समझने के लिए  देखिए, ये वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement