The Lallantop
Logo

किताबी बातें: इमरजेंसी समर्थक पत्रकार इंदिरा गांधी से क्या कहता रहा पर वो नहीं मानी, बात लीक कैसे हुई?

ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो ने अपनी फ़ांसी से पहले मौलाना को क्यों हटा दिया?

किताबी बातें में इस बार बात ख़ुशवंत सिंह की लिखी किताब, “मेरी दुनिया मेरे दोस्त की”. जिसमें उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के बारे में अपने विचार लिखे हैं.

-बेहमई कांड के बाद जब ख़ुशवंत सिंह वहां पहुँचे तो फूलन देवी के बारे में क्या पता चला?
-ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो ने अपनी फ़ांसी से पहले मौलाना को क्यों हटा दिया?
-आर. के. नारायण को ऑल इंडिया रेडियो से ऑफ़र आया तो मेहनताने पर क्या अनोखी शर्त रख दी?