The Lallantop
Logo

किताबी बातें: शर्क टैंक इंडिया वाले अश्नीर ग्रोवर की ने किताब लिख शार्क टैंक की पूरी सच्चाई बता दी

इन्फ़्लुएन्शर्स के साथ कोलैब में नज़र आने वाले अश्नीर.

Advertisement

आज कहानी अश्नीर ग्रोवर की.  शार्क टैंक इण्डिया वाले अश्नीर. इन्फ़्लुएन्शर्स के साथ कोलैब में नज़र आने वाले अश्नीर. कड़वी बातें कह कर भी लोगों के फेवरेट बन जाने वाले अश्नीर. अपनी कही बातों की वजह से मीम कल्चर का हिस्सा बने अश्नीर. ये क्या दोगलापन है कहने वाले अश्नीर. और इस सबका जरिया क्या है, वो है आज की किताब, “दोगलापन: जिंदगी और स्टार्ट-अप्स का खरा सच” जिसे छापा है पेंग्विन ने. और लेखक है जाहिर तौर पर अश्नीर खुद.

Advertisement

Advertisement
Advertisement