जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के इतिहास में 5 अगस्त 2019. ये तारीख खास है. भारत सरकार ने इसी दिन जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. कहा गया था कि ये एक नए दौर की शुरुआत है. तब से लेकर 2021 तक काफी कुछ बदल गया है. वहां की खूबसूरत वादियों में आपने भले खूब तस्वीरें ली हों, पर आपने वहां के लोगों के मन का दर्द और तकलीफ आपने जाना-समझा नहीं होगा. अब के क्या हालात हैं, वहां के लोगों को 370 हटने के बाद से लेकर कोरोना महामारी के दौरान तक क्या-क्या दिक्कतें हुईं, सरकारों से उनका क्या कहना है, क्या डर अभी उनके मन में बैठा हुआ है, सब सवालों के जवाब देने के लिए 'दी लल्लनटॉप' के साथी रजत सैन, प्रशांत मुखर्जी, रूहानी और राशिद अली काज़मी लाए हैं 'कशीर'. एक नई डॉक्यूमेंट्री, जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी.