The Lallantop
Logo

बैठकी: कार्तिक आर्यन ने अपनी 4 करोड़ की कार, बॉलीवुड में दोस्ती, करण जौहर, पर क्या बताया?

सौरभ द्विवेदी के साथ कार्तिक ने हंसी-मज़ाक भरे इंटरव्यू में अपनी प्रमुख फ़िल्मों, किरदारों, कास्टिंग, विवादों, उनके ख़िलाफ चले कथित बॉलीवुड कैंपेन जैसे सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

एक्टर कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) के साथ देखें इस बार की लल्लनटॉप "बैठकी." उनके साथ डायरेक्टर कबीर ख़ान (Kabir Khan) भी मौजूद रहे. इन्होंने 14 जून, 2024 को रिलीज़ हो रही अपनी नई फ़िल्म 'चंदू चैंपियन'(Chandu Champion) की मेकिंग पर बात की. कार्तिक ने इस फ़िल्म के लिए अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया. कठोर ट्रेनिंग से गुज़रे. सौरभ द्विवेदी के साथ उनके इस हंसी-मज़ाक भरे इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रमुख फ़िल्मों, किरदारों, कास्टिंग, विवादों, उनके ख़िलाफ चले कथित बॉलीवुड कैंपेन जैसे सवालों के जवाब दिए. उनसे करण जौहर की दोस्ताना 2 छोड़ने के विवाद पर भी सवाल पूछा गया, जिनके साथ वे अब नई फ़िल्म करने जा रहे हैं. बॉलीवुड की दोस्तियों पर भी उन्होंने खरा जवाब दिया. डायरेक्टर कबीर ख़ान ने शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती की बात की. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि सलमान के साथ काम कर लिया, शाहरुख के साथ क्यों नहीं? ऐसी ही बहुत सारी बातें देखें, "बैठकी" के इस एपिसोड में

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement