The Lallantop
Logo

तारीख: 1500 साल पुराना कालिंजर का किला जो शेरशाह सूरी की मौत का कारण बना

कालिंजर के किले का इतिहास क्या है? मान्यता के अनुसार कालिंजर भगवान शिव का एक नाम है. जिसका मतलब होता है- जर का काल. यानी समय का काल. कहा जाता है कि समुद्रमंथन के बाद जब हलाहल विष निकला. शिव ने कालिंजर में ही इस विष को अपने गले में धारण किया था.

Advertisement

शेर शाह की मौत का कारण बना- कालिंजर का किला (Kalinjar Fort). शेर शाह अकेले नहीं थे जो इसे किले की चाह में फना हुए. महमूद गजनी से लेकर मुगल बादशाह अकबर तक. कितने ही राजाओं ने कालिंजर के किले को जीतने की कोशिश की. ऐसा क्या था कालिंजर के किले में. क्या है इस किले का इतिहास?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement